लेखनी प्रतियोगिता - जी करता है।।
जी करता है।।
कभी कभी, जी करता है,
दिल को हम भी हल्का करें,
कभी फुरसत से बैठ,
खुशियों के पलों को महसूस करें,
तकलीफों और मुश्किलों से,
भरी हुई है ये जिंदगी,
कभी कभी इन उलझनों को,
कुछ पल के लिए ही सही,
यूं ही छोड़ दिया करें,
एक ही जिंदगी मिली है, हमें,
इसको बेफिजूल की बातों में,
यूं ही ज़ाया ना करें,
लम्हों में बीत जाएगी ये,
चलो, खुलके मुस्कुराया करें।।
Abhinav ji
18-Mar-2023 07:39 AM
Very nice 👌
Reply
Reena yadav
18-Mar-2023 07:14 AM
👍👍
Reply